-
एज्रा 7:14-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 राजा और उसके सात सलाहकारों की तरफ से तुझे यहूदा और यरूशलेम भेजा जा रहा है। तू जाकर इस बात की छानबीन कर कि तेरे पास परमेश्वर का जो कानून है, उसे लोग मान रहे हैं या नहीं। 15 और जो सोना-चाँदी राजा और उसके सलाहकारों ने इसराएल के परमेश्वर के लिए खुशी-खुशी दिया है, उसे तू यरूशलेम ले जा जहाँ परमेश्वर का निवास है। 16 और जो सोना-चाँदी तुझे पूरे बैबिलोन प्रांत से मिलेगा, साथ ही वे सारी भेंट जो इसराएली और याजक यरूशलेम के मंदिर के लिए अपनी मरज़ी से देंगे उसे भी साथ ले जा।+
-