10 इसके अलावा, तुम खुशी के मौकों पर+ भी तुरहियाँ फूँकना। त्योहारों में+ और हर महीने की शुरूआत में जब तुम होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ाओगे+ तो तुरहियाँ फूँकना। इससे तुम्हारा परमेश्वर तुम्हें याद करेगा। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”+
16 साल में तीन बार सभी आदमी अपने परमेश्वर यहोवा के सामने हाज़िर हुआ करें। बिन-खमीर की रोटी के त्योहार,+ कटाई के त्योहार+ और छप्परों के त्योहार+ के लिए उन्हें उस जगह हाज़िर होना है जो परमेश्वर चुनेगा। कोई भी आदमी यहोवा के सामने खाली हाथ न आए।