-
एज्रा 1:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+ 3 इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्वर रहे और वह यहूदा के यरूशलेम जाकर इसराएल के परमेश्वर यहोवा का भवन दोबारा खड़ा करे। वही सच्चा परमेश्वर है जिसका भवन यरूशलेम में था।*
-
-
एज्रा 6:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 “राजा कुसरू ने अपने राज के पहले साल में यरूशलेम में परमेश्वर के भवन के बारे में यह हुक्म दिया था:+ ‘भवन की नींव डाली जाए और उसे दोबारा बनाया जाए ताकि वहाँ बलिदान चढ़ाए जा सकें। भवन 60 हाथ* ऊँचा और 60 हाथ चौड़ा हो।+ 4 दीवारें खड़ी करते वक्त बड़े-बड़े पत्थरों के तीन रद्दे और मोटी लकड़ी का एक रद्दा डाला जाए।+ इनका खर्च शाही खज़ाने से दिया जाए।+
-