भजन 126:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 126 जब यहोवा सिय्योन के लोगों को इकट्ठा करके बँधुआई से लौटा ले आया,+तो हमें ऐसा लगा कि हम सपना देख रहे हैं। भजन 126:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जो अपने बीज की थैली लेकर रोते हुए भी खेत जाता है,वह यकीनन खुशी से जयजयकार करता हुआ लौटेगा,+हाथ में अपने पूले लिए लौटेगा।+ यशायाह 35:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+ जकरयाह 4:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 “जरुबाबेल के हाथों ने ही इस घर की नींव डाली थी+ और उसी के हाथों यह घर बनकर पूरा होगा।+ (तुम लोगों को जानना होगा कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने ही मुझे तुम्हारे पास भेजा है।)
126 जब यहोवा सिय्योन के लोगों को इकट्ठा करके बँधुआई से लौटा ले आया,+तो हमें ऐसा लगा कि हम सपना देख रहे हैं।
6 जो अपने बीज की थैली लेकर रोते हुए भी खेत जाता है,वह यकीनन खुशी से जयजयकार करता हुआ लौटेगा,+हाथ में अपने पूले लिए लौटेगा।+
10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+
9 “जरुबाबेल के हाथों ने ही इस घर की नींव डाली थी+ और उसी के हाथों यह घर बनकर पूरा होगा।+ (तुम लोगों को जानना होगा कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने ही मुझे तुम्हारे पास भेजा है।)