11 क्योंकि यहोवा याकूब को छुड़ा लेगा,+
उसके हाथ से, जो याकूब से भी ताकतवर है।+
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+
उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,
उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,
उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+