नहेमायाह 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 बेत-होरोन के रहनेवाले सनबल्लत+ और अम्मोनी+ अधिकारी* तोब्याह+ ने जब सुना कि इसराएल के लोगों की मदद करने कोई आया है, तो वे गुस्से से भर गए। नहेमायाह 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 उसके पास खड़े अम्मोनी+ तोब्याह+ ने कहा, “ये जो दीवार बना रहे हैं, उस पर अगर एक लोमड़ी भी चढ़ जाए तो यह आसानी से गिर जाएगी।”
10 बेत-होरोन के रहनेवाले सनबल्लत+ और अम्मोनी+ अधिकारी* तोब्याह+ ने जब सुना कि इसराएल के लोगों की मदद करने कोई आया है, तो वे गुस्से से भर गए।
3 उसके पास खड़े अम्मोनी+ तोब्याह+ ने कहा, “ये जो दीवार बना रहे हैं, उस पर अगर एक लोमड़ी भी चढ़ जाए तो यह आसानी से गिर जाएगी।”