19 जब इस बात की खबर बेत-होरोन के रहनेवाले सनबल्लत, अम्मोनी+ अधिकारी* तोब्याह+ और अरब के रहनेवाले गेशेम+ को मिली, तो वे हमारी खिल्ली उड़ाने लगे+ और हमें नीचा दिखाने लगे। वे कहने लगे, “यह क्या हो रहा है? क्या तुम लोग राजा से बगावत कर रहे हो?”+
14 हे मेरे परमेश्वर, तुझसे बिनती है कि तू तोब्याह+ और सनबल्लत के बुरे कामों को मत भूलना। और भविष्यवक्तिन नोअद्याह और बाकी भविष्यवक्ताओं ने बार-बार मुझे डराने की जो कोशिश की, उसे भी मत भूलना।
7 फिर जब मैं यरूशलेम आया तो मैंने देखा कि एल्याशीब+ ने सच्चे परमेश्वर के भवन के आँगन में तोब्याह+ को भंडार का एक कमरा दिया हुआ है। एल्याशीब के इस घिनौने काम पर