निर्गमन 15:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 फिर मूसा और इसराएलियों ने यहोवा के लिए यह गीत गाया:+ “मैं यहोवा के लिए गीत गाऊँगा क्योंकि उसने शानदार जीत हासिल की है।+ घोड़े के साथ घुड़सवार को उसने गहरे समुंदर में फेंक दिया है।+ निर्गमन 15:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उफनती लहरों ने उन्हें ढाँप लिया, वे गहराई में ऐसे डूब गए मानो पत्थर हों।+ निर्गमन 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तूने एक फूँक मारी और समुंदर ने उन्हें ढाँप लिया,+महासागर में वे ऐसे डूब गए जैसे सीसा हों।
15 फिर मूसा और इसराएलियों ने यहोवा के लिए यह गीत गाया:+ “मैं यहोवा के लिए गीत गाऊँगा क्योंकि उसने शानदार जीत हासिल की है।+ घोड़े के साथ घुड़सवार को उसने गहरे समुंदर में फेंक दिया है।+