15 फिर वे मदद के लिए यहोवा को पुकारने लगे।+ यहोवा ने उनके छुटकारे के लिए एहूद+ को ठहराया,+ जो गेरा का बेटा था। वह बिन्यामीन+ गोत्र से था और बाएँ हाथ से काम करता था।+ जब मोआब के राजा एगलोन को नज़राना देने का वक्त आया, तो इसराएलियों ने एहूद के हाथ राजा को नज़राना भेजा।