6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,*
31 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा एक दयालु परमेश्वर है।+ वह तुम्हें कभी नहीं त्यागेगा, न ही तुम्हें मिटने देगा। उसने शपथ खाकर तुम्हारे पुरखों के साथ जो करार किया था, उसे वह हरगिज़ नहीं भूलेगा।+