6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,*
3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+
9 जब तुम यहोवा के पास लौट आओगे, तो तुम्हारे भाइयों और बेटों पर वे लोग दया करेंगे जिन्होंने उन्हें बंदी बना लिया है+ और वे उन्हें इस देश में लौटने देंगे+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा करुणा से भरा और दयालु है।+ अगर तुम उसके पास लौटोगे तो वह तुमसे मुँह नहीं फेरेगा।”+