-
निर्गमन 34:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 तुम इस बात का ध्यान रखना कि तुम उस देश के निवासियों के साथ कोई करार नहीं करोगे, क्योंकि जब वे अपने देवताओं को पूजते हैं* और उनके आगे बलिदान चढ़ाते हैं+ तो उनमें से कोई तुम्हें ज़रूर बुलाएगा और तुम जाकर उसके बलिदान में से खाने लगोगे।+ 16 फिर तुम ज़रूर अपने बेटों का रिश्ता उनकी बेटियों से कराओगे+ और उनकी बेटियाँ अपने देवताओं को पूजेंगी और तुम्हारे बेटों से भी उनकी पूजा करवाएँगी।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 7:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 तुम उनके साथ शादी के ज़रिए रिश्तेदारी न करना। न अपनी बेटियाँ उनके बेटों के लिए देना और न उनकी बेटियाँ अपने बेटों के लिए लेना,+ 4 क्योंकि वे तुम्हारे बच्चों को बहका देंगे और तुम्हारे बच्चे मुझसे मुँह मोड़ लेंगे और दूसरे देवताओं की सेवा करने लगेंगे।+ तब यहोवा के क्रोध की ज्वाला तुम पर भड़क उठेगी और वह पल-भर में तुम्हें मिटा देगा।+
-