4 क्योंकि वे तुम्हारे बच्चों को बहका देंगे और तुम्हारे बच्चे मुझसे मुँह मोड़ लेंगे और दूसरे देवताओं की सेवा करने लगेंगे।+ तब यहोवा के क्रोध की ज्वाला तुम पर भड़क उठेगी और वह पल-भर में तुम्हें मिटा देगा।+
16 यहोवा ने मूसा से कहा, “देख, अब बहुत जल्द तेरी मौत हो जाएगी* और ये लोग जब उस देश में जाकर बस जाएँगे तो वे अपने आस-पास की जातियों के देवी-देवताओं को पूजने लगेंगे।*+ वे मुझे छोड़ देंगे+ और उस करार को तोड़ देंगे जो मैंने उनके साथ किया है।+
17 लेकिन इसराएलियों ने न्यायियों की भी सुनने से इनकार कर दिया। वे दूसरे देवताओं के आगे दंडवत करने और उन्हें पूजने* लगे। वे फौरन उस राह से बहक गए जिस पर उनके बाप-दादा चलते थे। उनके बाप-दादा तो यहोवा की बात मानते थे,+ मगर उन्होंने नहीं मानी।
2 ये औरतें उन्हीं देशों से थीं जिनके बारे में यहोवा ने इसराएलियों से कहा था, “तुम उनके बीच न जाना* और वे तुम्हारे बीच न आएँ क्योंकि वे ज़रूर तुम्हारे दिलों को अपने देवताओं की तरफ बहका देंगे।”+ फिर भी सुलैमान ने उनसे गहरा लगाव रखा और उनसे प्यार किया।
26 क्या इसी वजह से इसराएल के राजा सुलैमान ने पाप नहीं किया था? सारे राष्ट्रों में उसके जैसा राजा कोई नहीं था।+ परमेश्वर ने सुलैमान को पूरे इसराएल पर राजा ठहराया क्योंकि वह उससे प्यार करता था।+ मगर दूसरे देशों से आयी सुलैमान की पत्नियों ने उसे बहका दिया और उससे पाप करवाया।+