1 इतिहास 9:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जो लोग पहले अपने-अपने शहर लौट आए, जहाँ उनकी जागीर थी, वे थे कुछ इसराएली, याजक, लेवी और मंदिर के सेवक।*+ 1 इतिहास 9:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 पहरेदार+ ये थे: शल्लूम, अक्कूब, तल्मोन और अहीमन। उनका भाई शल्लूम मुखिया था। एज्रा 2:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 ये लोग उनमें से हैं जिन्हें राजा नबूकदनेस्सर बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था+ और जो छूटकर वापस यरूशलेम और यहूदा में अपने-अपने शहर लौटे।+ पूरे प्रांत से ये लोग+ एज्रा 2:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 पहरेदारों में,+ शल्लूम के बेटे, आतेर के बेटे, तल्मोन+ के बेटे, अक्कूब+ के बेटे, हतीता के बेटे और शोबै के बेटे, कुल मिलाकर 139. नहेमायाह 12:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मत्तन्याह,+ बकबुक्याह, ओबद्याह, मशुल्लाम, तल्मोन और अक्कूब+ पहरेदार थे+ और मंदिर के दरवाज़ों के पास भंडारों पर पहरा देते थे।
2 जो लोग पहले अपने-अपने शहर लौट आए, जहाँ उनकी जागीर थी, वे थे कुछ इसराएली, याजक, लेवी और मंदिर के सेवक।*+
2 ये लोग उनमें से हैं जिन्हें राजा नबूकदनेस्सर बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था+ और जो छूटकर वापस यरूशलेम और यहूदा में अपने-अपने शहर लौटे।+ पूरे प्रांत से ये लोग+
42 पहरेदारों में,+ शल्लूम के बेटे, आतेर के बेटे, तल्मोन+ के बेटे, अक्कूब+ के बेटे, हतीता के बेटे और शोबै के बेटे, कुल मिलाकर 139.
25 मत्तन्याह,+ बकबुक्याह, ओबद्याह, मशुल्लाम, तल्मोन और अक्कूब+ पहरेदार थे+ और मंदिर के दरवाज़ों के पास भंडारों पर पहरा देते थे।