2ये लोग उनमें से हैं जिन्हें राजा नबूकदनेस्सर बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था+ और जो छूटकर वापस यरूशलेम और यहूदा में अपने-अपने शहर लौटे।+ पूरे प्रांत से ये लोग+
11इसराएलियों के हाकिम तो यरूशलेम में रहते थे,+ मगर बाकी लोग दूसरे शहरों में बसे हुए थे। इसलिए यह तय हुआ कि चिट्ठियाँ डाली जाएँगी+ और हर दस घराने में से जिस एक घराने के नाम चिट्ठी निकलेगी, वह पवित्र शहर यरूशलेम आकर रहेगा और बचे हुए नौ घराने अपने ही शहरों में रहेंगे।