-
नहेमायाह 13:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 तब यहूदा से सभी लोग अनाज, नयी दाख-मदिरा और तेल का दसवाँ हिस्सा+ लाकर भंडारों में जमा करने लगे।+ 13 मैंने उन भंडारों पर याजक शेलेम्याह, नकल-नवीस* सादोक और लेवियों में से पदायाह को अधिकारी ठहराया। और उनकी मदद के लिए मैंने हानान को ठहराया, जो जक्कूर का बेटा और मत्तन्याह का पोता था। ये सभी बड़े भरोसेमंद थे और उन्हें अपने भाइयों को उनका हिस्सा बाँटने की ज़िम्मेदारी दी गयी।
-