-
एस्तेर 9:5-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 उस दिन यहूदियों ने अपने सभी दुश्मनों को तलवार से मार डाला और उनका पूरी तरह सफाया कर दिया। उन्होंने अपने दुश्मनों के साथ वैसा ही सलूक किया जैसा उन्होंने चाहा।+ 6 शूशन*+ नाम के किले* में यहूदियों ने 500 आदमियों को मौत के घाट उतार दिया। 7 उन्होंने इन आदमियों को भी मार डाला: परशनदाता, दलपोन, अस्पाता, 8 पोराता, अदल्या, अरीदाता, 9 परमश्ता, अरीसै, अरीदै और वैजाता। 10 ये दस आदमी हामान के बेटे थे, वही हामान जो हम्मदाता का बेटा और यहूदियों का दुश्मन था।+ लेकिन अपने दुश्मनों को मारने के बाद यहूदियों ने लूट में उनकी कोई भी चीज़ नहीं ली।+
-