-
एस्तेर 7:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 क्योंकि हमें खत्म करने और हमारा वजूद मिटाने के लिए हमें बेच दिया गया है।+ अगर हमें गुलामी में बेचा जाता तो मैं कुछ न कहती। लेकिन जब हमारे विनाश से खुद राजा को नुकसान होगा तो भला मैं चुप कैसे रह सकती हूँ? इस आफत को रोकना ही होगा।”
5 यह सुनकर राजा अहश-वेरोश ने रानी एस्तेर से पूछा, “किसने ऐसा करने की जुर्रत की? कौन है वह गुस्ताख?” 6 एस्तेर ने कहा, “हमारे खिलाफ साज़िश रचनेवाला, हमारा दुश्मन कोई और नहीं, यह दुष्ट हामान है!”
यह सुनते ही हामान उनके सामने थर-थर काँपने लगा।
-