8 हे परमेश्वर, ज़रा उस बात* को याद कर जो तूने अपने सेवक मूसा से कही थी, ‘अगर तुम लोग मेरे साथ विश्वासघात करोगे, तो मैं तुम्हें देश-देश के लोगों में तितर-बितर कर दूँगा।+
17 इसराएल के लोग तितर-बितर की गयी भेड़ें हैं।+ शेरों ने उनका यह हाल किया है।+ पहले, अश्शूर का राजा आकर उन्हें खा गया,+ फिर बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* ने उनकी हड्डियाँ चबा डालीं।+