19 इसलिए जब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें वह देश विरासत में देगा और यहोवा तुम्हें आस-पास के सभी दुश्मनों से राहत दिलाएगा,+ तब तुम धरती से* अमालेकियों की याद हमेशा के लिए मिटा देना।+ तुम यह काम हरगिज़ मत भूलना।
33 मगर शमूएल ने उससे कहा, “जैसे तूने अपनी तलवार से बच्चों को मारकर उनकी माँओं को बेऔलाद कर दिया, उसी तरह तुझे भी मार डाला जाएगा ताकि तेरी माँ भी बेऔलाद हो जाए।” यह कहने के बाद शमूएल ने गिलगाल में यहोवा के सामने अगाग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।+