उत्पत्ति 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 सारी ज़िंदगी तुझे रोटी* के लिए पसीना बहाना होगा और आखिर में तू मिट्टी में मिल जाएगा क्योंकि तू उसी से बनाया गया है।+ तू मिट्टी ही है और वापस मिट्टी में मिल जाएगा।”+ भजन 49:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 क्योंकि मरने के बाद वह अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता,+उसका ठाट-बाट उसके साथ नहीं जाएगा।+ सभोपदेशक 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इंसान अपनी माँ के पेट से नंगा आया है और नंगा ही चला जाएगा।+ जिन चीज़ों के लिए उसने कड़ी मेहनत की, उनमें से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाएगा।+ सभोपदेशक 12:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तब मिट्टी जिस ज़मीन से आयी थी, वापस उसी में मिल जाएगी।+ और जो जीवन-शक्ति सच्चे परमेश्वर ने दी थी, वह उसके पास लौट जाएगी।+ 1 तीमुथियुस 6:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 क्योंकि हम न तो दुनिया में कुछ लाए हैं, न ही यहाँ से कुछ ले जा सकते हैं।+
19 सारी ज़िंदगी तुझे रोटी* के लिए पसीना बहाना होगा और आखिर में तू मिट्टी में मिल जाएगा क्योंकि तू उसी से बनाया गया है।+ तू मिट्टी ही है और वापस मिट्टी में मिल जाएगा।”+
15 इंसान अपनी माँ के पेट से नंगा आया है और नंगा ही चला जाएगा।+ जिन चीज़ों के लिए उसने कड़ी मेहनत की, उनमें से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाएगा।+
7 तब मिट्टी जिस ज़मीन से आयी थी, वापस उसी में मिल जाएगी।+ और जो जीवन-शक्ति सच्चे परमेश्वर ने दी थी, वह उसके पास लौट जाएगी।+