13 मूर्खों का यही अंजाम होता है+
और उनके रंग-ढंग अपनानेवालों और उनकी खोखली बातों से मज़ा लेनेवालों का भी यही हश्र होता है। (सेला )
मौत उन्हें हाँकती हुई ले जाएगी,
नया सवेरा होने पर सीधे-सच्चे लोग उन पर राज करेंगे,+
उनका नामो-निशान मिट जाएगा,+
कोई महल नहीं,+ कब्र ही उनका ठिकाना होगी।+