अय्यूब 10:18, 19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 क्यों तूने मुझे माँ की कोख से पैदा होने दिया?+ अच्छा होता मैं वहीं मर जाता और मुझे कोई न देख पाता। 19 तब मेरा होना, न होने के समान होता!माँ के गर्भ से मैं सीधे कब्र में जाता।’ यिर्मयाह 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं।
18 क्यों तूने मुझे माँ की कोख से पैदा होने दिया?+ अच्छा होता मैं वहीं मर जाता और मुझे कोई न देख पाता। 19 तब मेरा होना, न होने के समान होता!माँ के गर्भ से मैं सीधे कब्र में जाता।’
10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं।