6 तुम इन सभी कायदे-कानूनों को सख्ती से मानना+ क्योंकि ऐसा करने से सभी राष्ट्रों के सामने तुम्हारी बुद्धि+ और समझ+ ज़ाहिर होगी। और वे इन कायदे-कानूनों के बारे में सुनकर कहेंगे, ‘इस बड़े राष्ट्र के लोग वाकई बुद्धिमान और समझदार हैं।’+
20 उसके अनदेखे गुण दुनिया की रचना के वक्त से साफ दिखायी देते हैं यानी यह कि उसके पास अनंत शक्ति है+ और सचमुच वही परमेश्वर है।+ ये गुण उसकी बनायी चीज़ों को देखकर अच्छी तरह समझे जा सकते हैं,+ इसलिए उनके पास परमेश्वर पर विश्वास न करने का कोई बहाना नहीं बचता।