नीतिवचन 6:25, 26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 उसकी खूबसूरती देखकर दिल में उसकी लालसा न करना+या जब वह सुंदर आँखों से लुभाए तो बहक न जाना,26 क्योंकि वेश्या के पीछे जाकर इंसान रोटी का मोहताज हो जाता है,+मगर दूसरे की पत्नी के पीछे जाकर वह अपना अनमोल जीवन ही गँवा बैठता है। मत्ती 5:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 मगर मैं तुमसे कहता हूँ कि हर वह आदमी जो किसी औरत को ऐसी नज़र से देखता रहता है+ जिससे उसके मन में उसके लिए वासना पैदा हो, वह अपने दिल में उस औरत के साथ व्यभिचार कर चुका है।+
25 उसकी खूबसूरती देखकर दिल में उसकी लालसा न करना+या जब वह सुंदर आँखों से लुभाए तो बहक न जाना,26 क्योंकि वेश्या के पीछे जाकर इंसान रोटी का मोहताज हो जाता है,+मगर दूसरे की पत्नी के पीछे जाकर वह अपना अनमोल जीवन ही गँवा बैठता है।
28 मगर मैं तुमसे कहता हूँ कि हर वह आदमी जो किसी औरत को ऐसी नज़र से देखता रहता है+ जिससे उसके मन में उसके लिए वासना पैदा हो, वह अपने दिल में उस औरत के साथ व्यभिचार कर चुका है।+