-
1 राजा 19:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 यह सुनकर एलियाह बहुत डर गया। वह फौरन उठा और अपनी जान बचाकर भाग गया।+ जब वह यहूदा के बेरशेबा+ पहुँचा, तो उसने अपने सेवक को वहीं छोड़ दिया। 4 वह एक दिन का सफर तय करके वीराने में गया और वहाँ एक झाड़ी के नीचे बैठ गया और उसने परमेश्वर से मौत माँगी। उसने कहा, “हे यहोवा, अब मुझसे और बरदाश्त नहीं होता! तू मेरी जान ले ले+ क्योंकि मैं अपने पुरखों से कुछ बढ़कर नहीं हूँ।”
-
-
योना 4:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 उसने यहोवा से प्रार्थना की, “हे यहोवा, आखिर वही हुआ न, जो मैं अपने देश में रहते वक्त सोच रहा था! इसीलिए मैंने तरशीश भागने की कोशिश की।+ मैं जानता था कि तू करुणा करनेवाला और दयालु परमेश्वर है, क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ मैं जानता था कि तू अपना मन बदल लेगा और सज़ा नहीं देगा। 3 अब हे यहोवा, मेहरबानी करके मेरी जान ले ले। जीने से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊँ।”+
-