व्यवस्थाविवरण 32:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+ रोमियों 9:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तो हम क्या कहें? क्या परमेश्वर अन्याय करता है? हरगिज़ नहीं!+ इब्रानियों 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं कि तुम्हारे काम और उस प्यार को भूल जाए जो तुम्हें उसके नाम के लिए है,+ यानी कैसे तुमने पवित्र जनों की सेवा की है और अब भी कर रहे हो।
4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+
10 क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं कि तुम्हारे काम और उस प्यार को भूल जाए जो तुम्हें उसके नाम के लिए है,+ यानी कैसे तुमने पवित्र जनों की सेवा की है और अब भी कर रहे हो।