अय्यूब 33:16-18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तब वह अपनी बातें उन पर ज़ाहिर करता है,+उनके अंदर अपनी हिदायतें बिठाता है,*17 ताकि इंसान बुरे काम करना छोड़ दे+और घमंड से दूर रहे।+ 18 इस तरह परमेश्वर उसे कब्र* में जाने से बचाता है,+तलवार* को उसकी जान नहीं लेने देता। यशायाह 1:19, 20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 अगर तुम मेरी बात मानने को राज़ी हो,तो तुम देश की बढ़िया-बढ़िया चीज़ें खाओगे।+ 20 लेकिन अगर तुम नहीं मानोगे और मेरे खिलाफ हो जाओगे,तो तुम तलवार की भेंट चढ़ जाओगे।+यह बात यहोवा ने कही है।” रोमियों 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मगर जो झगड़ालू हैं और सच्चाई को मानने के बजाय दुष्ट काम करते हैं, उन पर उसका क्रोध और गुस्सा भड़केगा।+
16 तब वह अपनी बातें उन पर ज़ाहिर करता है,+उनके अंदर अपनी हिदायतें बिठाता है,*17 ताकि इंसान बुरे काम करना छोड़ दे+और घमंड से दूर रहे।+ 18 इस तरह परमेश्वर उसे कब्र* में जाने से बचाता है,+तलवार* को उसकी जान नहीं लेने देता।
19 अगर तुम मेरी बात मानने को राज़ी हो,तो तुम देश की बढ़िया-बढ़िया चीज़ें खाओगे।+ 20 लेकिन अगर तुम नहीं मानोगे और मेरे खिलाफ हो जाओगे,तो तुम तलवार की भेंट चढ़ जाओगे।+यह बात यहोवा ने कही है।”
8 मगर जो झगड़ालू हैं और सच्चाई को मानने के बजाय दुष्ट काम करते हैं, उन पर उसका क्रोध और गुस्सा भड़केगा।+