भजन 10:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 दुष्ट अपनी हेकड़ी की वजह से परमेश्वर की खोज नहीं करता,वह मन में यही कहता है, “कोई परमेश्वर नहीं।”+ रोमियों 1:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 क्योंकि वे परमेश्वर को जानते तो थे, फिर भी उन्होंने उसकी वैसी बड़ाई न की जैसी करनी चाहिए, न ही उसका धन्यवाद किया, बल्कि खोखली और मूर्खता से भरी बातें सोचने लगे और उनका निर्बुद्धि मन अंधकार से भर गया।+
4 दुष्ट अपनी हेकड़ी की वजह से परमेश्वर की खोज नहीं करता,वह मन में यही कहता है, “कोई परमेश्वर नहीं।”+
21 क्योंकि वे परमेश्वर को जानते तो थे, फिर भी उन्होंने उसकी वैसी बड़ाई न की जैसी करनी चाहिए, न ही उसका धन्यवाद किया, बल्कि खोखली और मूर्खता से भरी बातें सोचने लगे और उनका निर्बुद्धि मन अंधकार से भर गया।+