भजन 14:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+ 2 मगर यहोवा स्वर्ग से इंसानों को देखता हैकि क्या कोई अंदरूनी समझ रखनेवाला है,क्या कोई यहोवा की खोज करनेवाला है।+ भजन 53:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 53 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम बुरे होते हैं, भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+ सपन्याह 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 उस समय मैं दीए लेकर यरूशलेम का कोना-कोना छान मारूँगा,मैं उनसे हिसाब माँगूँगा जो बेफिक्र रहते हैं* और अपने दिल में कहते हैं,‘यहोवा न भला करेगा न बुरा।’+
14 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+ 2 मगर यहोवा स्वर्ग से इंसानों को देखता हैकि क्या कोई अंदरूनी समझ रखनेवाला है,क्या कोई यहोवा की खोज करनेवाला है।+
53 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम बुरे होते हैं, भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+
12 उस समय मैं दीए लेकर यरूशलेम का कोना-कोना छान मारूँगा,मैं उनसे हिसाब माँगूँगा जो बेफिक्र रहते हैं* और अपने दिल में कहते हैं,‘यहोवा न भला करेगा न बुरा।’+