व्यवस्थाविवरण 33:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 परमेश्वर मुद्दतों से तेरी पनाह रहा है,+उसकी बाँहें तुझे सदा थामे रहेंगी।+ वह दुश्मन को तेरे सामने से खदेड़ देगा+और कहेगा, ‘मिटा दे इन सबको!’+ भजन 90:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+
27 परमेश्वर मुद्दतों से तेरी पनाह रहा है,+उसकी बाँहें तुझे सदा थामे रहेंगी।+ वह दुश्मन को तेरे सामने से खदेड़ देगा+और कहेगा, ‘मिटा दे इन सबको!’+
2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+