भजन 22:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 दुश्मन मुझ पर मुँह फाड़े हुए हैं,+गरजते शेर की तरह, जो अपने शिकार की बोटी-बोटी कर देता है।+ भजन 35:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 हे यहोवा, तू कब तक यूँ ही देखता रहेगा?+ उनके हमलों से मुझे बचा ले,+जवान शेरों से मेरे अनमोल जीवन* की रक्षा कर।+
17 हे यहोवा, तू कब तक यूँ ही देखता रहेगा?+ उनके हमलों से मुझे बचा ले,+जवान शेरों से मेरे अनमोल जीवन* की रक्षा कर।+