भजन 57:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैं शेरों से घिरा हुआ हूँ,+मुझे ऐसे आदमियों के बीच लेटना पड़ता है जो मुझे फाड़ खाना चाहते हैं,जिनके दाँत भाले और तीर हैं,जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।+ 1 पतरस 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अपने होश-हवास बनाए रखो, चौकन्ने रहो!+ तुम्हारा दुश्मन शैतान,* गरजते हुए शेर की तरह इस ताक में घूम रहा है कि किसे फाड़ खाए।+
4 मैं शेरों से घिरा हुआ हूँ,+मुझे ऐसे आदमियों के बीच लेटना पड़ता है जो मुझे फाड़ खाना चाहते हैं,जिनके दाँत भाले और तीर हैं,जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।+
8 अपने होश-हवास बनाए रखो, चौकन्ने रहो!+ तुम्हारा दुश्मन शैतान,* गरजते हुए शेर की तरह इस ताक में घूम रहा है कि किसे फाड़ खाए।+