अय्यूब 9:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 परमेश्वर बुद्धिमान* और बहुत शक्तिशाली है।+ ऐसा कौन है जो उसके खिलाफ जाकर सही-सलामत बच जाए?+ नहूम 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहोवा क्रोध करने में धीमा+ और महाशक्तिमान है,+लेकिन जो दोषी हैं, उन्हें सज़ा देने से यहोवा पीछे नहीं हटेगा।+ जब वह चलता है तो तबाही मचानेवाली आँधी और तूफान उठते हैं,जब वह पैर रखता है तो बादल धूल की तरह उड़ते हैं।+ प्रकाशितवाक्य 19:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 इसके बाद मैंने स्वर्ग में ऐसी आवाज़ सुनी जो एक बड़ी भीड़ की ज़ोरदार आवाज़ जैसी थी। वे कह रहे थे, “याह की तारीफ करो!*+ हमारा परमेश्वर हमारा उद्धारकर्ता है, महिमा और शक्ति उसी की है,
3 यहोवा क्रोध करने में धीमा+ और महाशक्तिमान है,+लेकिन जो दोषी हैं, उन्हें सज़ा देने से यहोवा पीछे नहीं हटेगा।+ जब वह चलता है तो तबाही मचानेवाली आँधी और तूफान उठते हैं,जब वह पैर रखता है तो बादल धूल की तरह उड़ते हैं।+
19 इसके बाद मैंने स्वर्ग में ऐसी आवाज़ सुनी जो एक बड़ी भीड़ की ज़ोरदार आवाज़ जैसी थी। वे कह रहे थे, “याह की तारीफ करो!*+ हमारा परमेश्वर हमारा उद्धारकर्ता है, महिमा और शक्ति उसी की है,