भजन 36:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे परमेश्वर, तेरा अटल प्यार क्या ही अनमोल है!+ तेरे पंखों की छाँव तले इंसान पनाह लेते हैं।+ भजन 86:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मगर हे यहोवा, तू दयालु और करुणा करनेवाला परमेश्वर है,तू क्रोध करने में धीमा, अटल प्यार से भरपूर और विश्वासयोग्य* है।+ मीका 7:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तेरे जैसा परमेश्वर कौन है,जो अपनी जागीर के बचे हुए लोगों के गुनाह माफ करता है और उनके अपराध याद नहीं रखता?+ तेरा गुस्सा हमेशा तक नहीं बना रहता,क्योंकि अटल प्यार से तुझे खुशी मिलती है।+
15 मगर हे यहोवा, तू दयालु और करुणा करनेवाला परमेश्वर है,तू क्रोध करने में धीमा, अटल प्यार से भरपूर और विश्वासयोग्य* है।+
18 तेरे जैसा परमेश्वर कौन है,जो अपनी जागीर के बचे हुए लोगों के गुनाह माफ करता है और उनके अपराध याद नहीं रखता?+ तेरा गुस्सा हमेशा तक नहीं बना रहता,क्योंकि अटल प्यार से तुझे खुशी मिलती है।+