25 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, 26 “तू एलिआज़र याजक और मंडली के कुलों के मुखियाओं के साथ मिलकर लूट के सारे माल की गिनती लेना। इंसानों और जानवरों दोनों की गिनती लेना। 27 सारा माल दो हिस्सों में बाँटना, एक हिस्सा उन सभी सैनिकों को देना जो युद्ध में गए थे और दूसरा हिस्सा मंडली के बाकी लोगों को देना।+
7 यहोशू और इसराएलियों ने यरदन के पश्चिम में रहनेवाले राजाओं को हराया और इसके बाद यहोशू ने उनका पूरा इलाका इसराएल के गोत्रों में बाँट दिया, हर गोत्र को अपना-अपना हिस्सा दिया गया।+ यह इलाका लबानोन+ घाटी में बालगाद+ से लेकर सेईर+ के पास हालाक पहाड़+ तक फैला था।