भजन 119:82 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 82 मेरी आँखें तेरी बातों के लिए तरसती हैं+और मैं कहता हूँ, “तू मुझे कब दिलासा देगा?”+ भजन 119:123 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 123 तेरी तरफ से मिलनेवाले उद्धार और तेरे नेक वादे* के लिए आस लगाते-लगातेमेरी आँखें थक गयी हैं।+ यशायाह 38:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 बतासी और सारिका* की तरह मैं चीं-चीं करता हूँ,+फाख्ते की तरह कराहता हूँ।+ ऊपर देखते-देखते मेरी आँखें पथरा गयी हैं।+ ‘हे यहोवा, मैं बहुत दुखी हूँ,मेरा सहारा बन जा!’*+
14 बतासी और सारिका* की तरह मैं चीं-चीं करता हूँ,+फाख्ते की तरह कराहता हूँ।+ ऊपर देखते-देखते मेरी आँखें पथरा गयी हैं।+ ‘हे यहोवा, मैं बहुत दुखी हूँ,मेरा सहारा बन जा!’*+