भजन 39:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन,मेरी मदद की पुकार पर ध्यान दे।+ मेरे आँसुओं को अनदेखा न कर। क्योंकि मैं तेरी नज़र में बस एक परदेसी हूँ,+एक मुसाफिर,* जैसे मेरे सभी बाप-दादे थे।+ भजन 119:82 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 82 मेरी आँखें तेरी बातों के लिए तरसती हैं+और मैं कहता हूँ, “तू मुझे कब दिलासा देगा?”+ भजन 119:123 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 123 तेरी तरफ से मिलनेवाले उद्धार और तेरे नेक वादे* के लिए आस लगाते-लगातेमेरी आँखें थक गयी हैं।+
12 हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन,मेरी मदद की पुकार पर ध्यान दे।+ मेरे आँसुओं को अनदेखा न कर। क्योंकि मैं तेरी नज़र में बस एक परदेसी हूँ,+एक मुसाफिर,* जैसे मेरे सभी बाप-दादे थे।+