भजन 50:13-15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मैं क्या बैलों का गोश्त खाऊँगा?बकरों का खून पीऊँगा?+ 14 परमेश्वर को धन्यवाद दे, यह तेरा बलिदान होगा+और परम-प्रधान से मानी मन्नतें पूरी कर।+ 15 मुसीबत की घड़ी में मुझे पुकार,+ मैं तुझे छुड़ाऊँगा और तू मेरी महिमा करेगा।”+ होशे 14:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा के पास लौट आ और उससे कह,‘हमारे गुनाह माफ कर दे+ और जो अच्छा है वह हमसे स्वीकार करऔर हम अपने होंठों से तुझे तारीफ के बोल अर्पित करेंगे,+ जैसे हम बैलों का बलिदान चढ़ाते हैं।
13 मैं क्या बैलों का गोश्त खाऊँगा?बकरों का खून पीऊँगा?+ 14 परमेश्वर को धन्यवाद दे, यह तेरा बलिदान होगा+और परम-प्रधान से मानी मन्नतें पूरी कर।+ 15 मुसीबत की घड़ी में मुझे पुकार,+ मैं तुझे छुड़ाऊँगा और तू मेरी महिमा करेगा।”+
2 यहोवा के पास लौट आ और उससे कह,‘हमारे गुनाह माफ कर दे+ और जो अच्छा है वह हमसे स्वीकार करऔर हम अपने होंठों से तुझे तारीफ के बोल अर्पित करेंगे,+ जैसे हम बैलों का बलिदान चढ़ाते हैं।