भजन 10:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मगर हे यहोवा, तू दीनों की बिनती सुनेगा।+ उनके दिलों को मज़बूत करेगा,+ उन पर पूरा ध्यान देगा।+ भजन 102:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 वह बेसहारा लोगों की प्रार्थना पर ध्यान देगा,+उनकी प्रार्थना को तुच्छ नहीं जानेगा।+ यशायाह 66:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा ऐलान करता है,“मेरे ही हाथों ने इन सब चीज़ों को रचा है और ये वजूद में आयीं।+ फिर भी मैं उस इंसान पर ध्यान दूँगा,जो दीन है और टूटे मन का है और जो मेरी बातों पर थरथराता है।*+
2 यहोवा ऐलान करता है,“मेरे ही हाथों ने इन सब चीज़ों को रचा है और ये वजूद में आयीं।+ फिर भी मैं उस इंसान पर ध्यान दूँगा,जो दीन है और टूटे मन का है और जो मेरी बातों पर थरथराता है।*+