भजन 73:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 चाहे मेरा तन और मन कमज़ोर होता जाए,मगर परमेश्वर वह चट्टान है जो मेरे दिल को मज़बूती देता है,वही सदा के लिए मेरा भाग है।+ सभोपदेशक 12:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इससे पहले कि घर के पहरेदार काँपने लगें, हट्टे-कट्टे आदमी सीधे न खड़े रह सकें, चक्की पीसनेवाली औरतें कम हो जाएँ और पीसना बंद कर दें और खिड़की से झाँकनेवाली औरतों के सामने अँधेरा छा जाए;+
26 चाहे मेरा तन और मन कमज़ोर होता जाए,मगर परमेश्वर वह चट्टान है जो मेरे दिल को मज़बूती देता है,वही सदा के लिए मेरा भाग है।+
3 इससे पहले कि घर के पहरेदार काँपने लगें, हट्टे-कट्टे आदमी सीधे न खड़े रह सकें, चक्की पीसनेवाली औरतें कम हो जाएँ और पीसना बंद कर दें और खिड़की से झाँकनेवाली औरतों के सामने अँधेरा छा जाए;+