भजन 45:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं तेरा नाम पीढ़ी-दर-पीढ़ी लोगों को बताता रहूँगा।+ इसलिए देश-देश के लोग युग-युग तक तेरी बड़ाई करते रहेंगे। भजन 89:35, 36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 अपनी पवित्रता की शपथ खाकर जब मैंने दाविद से एक बार कह दिया,तो मैं उससे कभी झूठ नहीं बोलूँगा।+ 36 उसका वंश* सदा बना रहेगा,+उसकी राजगद्दी मेरे सामने सूरज की तरह सदा कायम रहेगी।+
17 मैं तेरा नाम पीढ़ी-दर-पीढ़ी लोगों को बताता रहूँगा।+ इसलिए देश-देश के लोग युग-युग तक तेरी बड़ाई करते रहेंगे।
35 अपनी पवित्रता की शपथ खाकर जब मैंने दाविद से एक बार कह दिया,तो मैं उससे कभी झूठ नहीं बोलूँगा।+ 36 उसका वंश* सदा बना रहेगा,+उसकी राजगद्दी मेरे सामने सूरज की तरह सदा कायम रहेगी।+