-
यिर्मयाह 25:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने मुझसे कहा, “मेरे हाथ से क्रोध की मदिरा का यह प्याला ले और उन सभी राष्ट्रों को पिला जिनके पास मैं तुझे भेज रहा हूँ।
-
-
यिर्मयाह 25:28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 और अगर वे तेरे हाथ से प्याला लेकर पीने से इनकार कर दें तो तू उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम्हें इसे पीना ही होगा!
-
-
प्रकाशितवाक्य 14:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसके बाद एक तीसरा स्वर्गदूत बुलंद आवाज़ में यह कहते हुए आया, “अगर कोई उस जंगली जानवर+ और उसकी मूरत की पूजा करता है और अपने माथे या हाथ पर निशान लगवाता है,+ 10 तो वह भी परमेश्वर के क्रोध के प्याले में उँडेली गयी निरी मदिरा में से उसके गुस्से की मदिरा पीएगा+ और उसे पवित्र स्वर्गदूतों और मेम्ने की नज़रों के सामने आग और गंधक से तड़पाया जाएगा।+
-