-
यिर्मयाह 25:27, 28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 “तू उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम सब इसे पीओ, इतना पीओ कि मदहोश हो जाओ, उलटी करो और ऐसे गिर पड़ो कि उठ न सको+ क्योंकि मैं तुम्हारे बीच तलवार भेज रहा हूँ।”’ 28 और अगर वे तेरे हाथ से प्याला लेकर पीने से इनकार कर दें तो तू उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम्हें इसे पीना ही होगा!
-