निर्गमन 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसलिए तू इसराएलियों से मेरी यह बात कहना, ‘मैं यहोवा हूँ, मैं तुम लोगों को मिस्रियों के बोझ से छुटकारा दिलाऊँगा, उनकी गुलामी से आज़ाद कर दूँगा।+ मैं अपना हाथ बढ़ाकर* तुम्हें छुड़ा लूँगा और उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा दूँगा।+ व्यवस्थाविवरण 9:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 ये तेरे लोग हैं, तेरी अपनी जागीर* हैं+ जिन्हें तू अपना हाथ बढ़ाकर अपनी महाशक्ति से बाहर निकाल लाया है।’+
6 इसलिए तू इसराएलियों से मेरी यह बात कहना, ‘मैं यहोवा हूँ, मैं तुम लोगों को मिस्रियों के बोझ से छुटकारा दिलाऊँगा, उनकी गुलामी से आज़ाद कर दूँगा।+ मैं अपना हाथ बढ़ाकर* तुम्हें छुड़ा लूँगा और उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा दूँगा।+
29 ये तेरे लोग हैं, तेरी अपनी जागीर* हैं+ जिन्हें तू अपना हाथ बढ़ाकर अपनी महाशक्ति से बाहर निकाल लाया है।’+