21 मूसा ने अब अपना हाथ सागर पर बढ़ाया+ और यहोवा ने सारी रात पूरब से तेज़ हवा चलायी जिससे सागर का पानी दो हिस्सों में बँट गया+ और बीच में सूखी ज़मीन दिखायी देने लगी।+
16 तो जो पानी बहकर नीचे आ रहा था, वह वहीं रुक गया। यह पानी दूर आदम नाम के शहर में (जो सारतान के पास था) दीवार* की तरह खड़ा हो गया, जबकि उससे आगे का पानी अराबा के सागर या लवण सागर* में बह गया। इस तरह नदी का बहना बंद हो गया और लोग नदी पार करके यरीहो के पास पहुँच गए।