-
निर्गमन 16:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 इसराएलियों ने उस खाने का नाम “मन्ना”* रखा। वह दिखने में धनिए के बीज जैसा सफेद था और उसका स्वाद शहद से बने पुए जैसा था।+ 32 मूसा ने कहा, “यहोवा की यह आज्ञा है: ‘एक ओमेर-भर खाना अलग रखना ताकि यह पीढ़ी-पीढ़ी तक रहे और तुम्हारे वंशज देख सकें+ कि मैंने तुम्हें मिस्र से छुड़ा लाने के बाद वीराने में कैसा खाना दिया था।’”
-