निर्गमन 14:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 मूसा ने फौरन अपना हाथ सागर पर बढ़ाया और सुबह होते-होते सागर का सारा पानी पहले की तरह मिल गया। सागर के पानी को मिलता देख मिस्रियों ने भागने की कोशिश की, मगर यहोवा ने उन्हें सागर के बीच ही झटक दिया।+ निर्गमन 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तूने एक फूँक मारी और समुंदर ने उन्हें ढाँप लिया,+महासागर में वे ऐसे डूब गए जैसे सीसा हों।
27 मूसा ने फौरन अपना हाथ सागर पर बढ़ाया और सुबह होते-होते सागर का सारा पानी पहले की तरह मिल गया। सागर के पानी को मिलता देख मिस्रियों ने भागने की कोशिश की, मगर यहोवा ने उन्हें सागर के बीच ही झटक दिया।+