9 जब यहूदा में हिजकियाह के राज का चौथा साल और इसराएल में एलाह के बेटे होशेआ+ के राज का सातवाँ साल चल रहा था, तब अश्शूर के राजा शलमन-एसेर ने सामरिया पर हमला कर दिया और उसकी घेराबंदी करने लगा।+
24यहोयाकीम के दिनों में बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर+ ने यरूशलेम पर हमला किया और यहोयाकीम तीन साल तक उसके अधीन रहा। मगर फिर वह नबूकदनेस्सर के खिलाफ उठा और उससे बगावत करने लगा।
25सिदकियाह के राज के नौवें साल के दसवें महीने के दसवें दिन, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर+ अपनी पूरी सेना लेकर यरूशलेम पर हमला करने आया।+ उसने यरूशलेम के बाहर छावनी डाली और उसके चारों तरफ घेराबंदी की दीवार खड़ी की।+
32हिजकियाह ने जब विश्वासयोग्य रहकर ये सारे काम किए,+ तो इसके बाद अश्शूर के राजा सनहेरीब ने आकर यहूदा पर धावा बोल दिया। उसने वहाँ किलेबंद शहरों में घुसकर उन पर कब्ज़ा करने के लिए घेराबंदी की।+