-
निर्गमन 17:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 और होरेब जा। देख! मैं वहाँ होरेब में चट्टान के पास तेरे सामने खड़ा रहूँगा। तुझे उस चट्टान पर छड़ी मारनी होगी, तब उसमें से पानी निकलेगा और लोग पीएँगे।”+ मूसा ने इसराएल के मुखियाओं के देखते ऐसा ही किया। 7 उसने उस जगह का नाम मस्सा*+ और मरीबा*+ रखा, क्योंकि वहीं पर इसराएलियों ने उससे झगड़ा किया था और यह कहते हुए यहोवा की परीक्षा ली थी,+ “यहोवा हमारे बीच है भी या नहीं?”
-